हैदराबाद रेप केस: पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारे गए दिशा के चारों ‘दरिंदे’

हैदराबाद में महिला डॉक्टर के साथ रेप करने के बाद जिंदा जलाने वाले आरोपी शुक्रवार सुबह पुलिस एनकाउंटर में ढेर हो गए. हैदराबाद पुलिस चार आरोपियों को उसी स्थान पर रिक्रिएशन के लिए ले जा रही थी, जहां आरोपियों ने भागने की कोशिश की इसी दौरान पुलिस के साथ मुठभेड़ हुई और चारों आरोपी ढेर हो गए. इस एनकाउंटर के बाद कई तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं, स्थानीय लोगों ने इसे महिला डॉक्टर दिशा (बदला हुआ नाम) के लिए इंसाफ बताया है, तो वहीं दूसरी तरफ मानवाधिकार को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं.