सोशल मीडिया पर सीएम को दी थी धमकी

मणिपुर यूनिवर्सिटी के वाउस चांसलर एपी पांडेय को हटाने के लिए अगस्त, 2018 में छात्रों व शिक्षकों ने आंदोलन किया था। आतंकी इंडो-म्यामार बॉर्डर के पिलर मुद्दे और नगा समझौते के मामले में मुख्यमंत्री को नाकाम बताते हैं। केसीपी ने धमकी भरा मैसेज सोशल मीडिया पर प्रसारित किया था। इसमें कहा गया था कि मुख्यमंत्री एन. वीरेन सिंह ने एक महीने में ये मुद्दे नहीं सुलझाए तो उन्हें व अन्य मंत्रियों को मार दिया जाएगा।