आओ मिलकर जलाएं ‘एक दीया देश के नाम’
- 25 जनवरी की शाम नेहरू नगर स्थित नेहरू स्टेडियम में होगा सबसे बड़ा आयोजन
- आप भी देशभक्ति से ओतप्रोत इस कार्यक्रम में प्रतिभाग कर जलाएं 21 हजार दीये
- खेल मैदान पर 21 हजार दीयों को रखने के लिए बनाया जाएगा भारत का विशाल नक्शा
माई सिटी रिपोर्टर
गाजियाबाद। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर अमर उजाला आप सभी के सहयोग से ‘एक दीया देश के नाम’ कार्यक्रम आयोजित रहा है। राष्ट्र भक्ति से जुड़े इस माह आयोजन में जिले के प्रबुद्ध नागरिक, महिलाएं, युवा व बच्चे एक साथ मिलकर भारत के विशाल नक्शेे पर 21 हजार दीये जलाएंगे। आप भी देशभक्ति से ओतप्रोत इस कार्यक्रम का हिस्सा बन सकते हैं। आयोजित कार्यक्रम में देश भक्ति के रंगारंग कार्यक्रमों के साथ उन युवा प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने खेल, शिक्षा, कला व अन्य क्षेत्रों में जिले का नाम ऊंचा किया है।
गत वर्ष की भांति अमर उजाला राष्ट्रीय चेतना से जुड़े कार्यक्रम को आयोजित करने जा रहा है। बीते वर्ष 11 हजार दीयों के साथ ‘एक दीया देश के नाम’ कार्यक्रम की शुरूआत हुई। इस बार आप सभी के सहयोग से कार्यक्रम बड़े रूप में आयोजित होने जा रहा है। 25 जनवरी की शाम चार बजे से नेहरू नगर स्थित नेहरू स्टेडियम में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में खेल मैदान पर भारत का विशाल नक्शा बनाया जाएगा और उसे 21 हजार दीयों से रोशन किया जाएगा। कार्यक्रम की शुरूआत में देश भक्ति से जुड़े रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। इनमें कई बड़े ग्रुप देश भक्ति गीतों पर प्रस्तुति देकर कार्यक्रम का रोमांच बढ़ाएंगे। इसके बाद युवाओं को सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम के अंत में आप सभी लोग, जनप्रतिनिधि व गणमान्य अतिथियों के साथ मिलकर दीये जलाएंगे।
इनसेट:
कार्यक्रम में हमारे सहयोगी
‘एक दीया देश के नाम’ के नाम कार्यक्रम के मुख्य सहयोगी वीवीआईपी ग्रुप है। इसके अलावा आईएमई कालेज साहिबाबाद व आईएमएस कॉलेज लाल कुआं भी अहम सहयोग की भूमिका में है। अन्य सहयोगियों में जीएसटीवीएस, बिंदल, एपेक्स हॉस्पिटल, रीजेंट आटो लिंक, नियो निशान, विधान स्कूल, समर कूल होम एप्लाइन्सेस, शांति गोपाल हॉस्पिटल, यूनिक बाजार, केडीआईएमएस हेल्थ केयर इंस्टीट्यूट, सेठ जयपुरिया स्कूल, डीपीएस राजनगर, एमआर हुंडई, क्राफ्ट डिस्ट्रीब्यूटर्स और गोल्ड चिफ मसाला शामिल हैं।
आओ मिलकर जलाएं‘एक दीया देश के नाम’