अब ट्रेन चलाना चाहते हैं टाटा-अडानी, मोदी सरकार से चल रही है बात


भारतीय रेलवे देश में 150 प्राइवेट ट्रेनें चलाने की तैयारी में है. इसके लिए बकायदा 100 रूटों का चयन भी कर लिया गया है. अभी देश में फिलहाल तेजस और वंदे भारत ट्रेन निजी कंपनियों द्वारा चलाई जा रही हैं. लेकिन भविष्य में ये आंकड़ा बढ़कर 150 तक पहुंचने वाला है.




दरअसल रेल मंत्रालय ने 100 और नए रूट्स पर प्राइवेट ट्रेन चलाने का पूरा प्लान बना लिया है. अभी देश में तेजस एक्सप्रेस IRCTC द्वारा चलाई जा रही है. इसमें यात्रियों को एयरलाइंस जैसी सुविधाएं मिल रही हैं.




यात्रियों को हाईटेक ट्रेन वंदे भारत और तेजस एक्सप्रेस खूब पसंद आ रही है. ये दोनों ट्रेनें तमाम आधुनिक सुविधाओं से लैस हैं. प्राइवेट ट्रेनों को चलाने के लिए देश की कई बड़ी कंपनियों ने रुचि दिखाई है.