स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि शुरुआती दौर में कुछ ही देशों से आने वाले यात्रियों की स्क्रीनिंग की जा रही थी, लेकिन अब 12 देशों से आने वालों की स्क्रीनिंग 21 हवाईअड्डों पर की जा रही है। अभी तक दुनिया के 67 देशों में कोरोना वायरस के पॉजीटिव केस पाए गए हैं। जबकि 10 देशों में इस वायरस के चलते मौत भी हुई है। चीन में अब तक 2912 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा साउथ कोरिया, इटली, इरान और जापान में सबसे ज्यादा मामले देखने को मिल रहे हैं।
12 देशों से आने वाले यात्रियों की स्क्रिनिंग